टॉप 5 लाइटिंग आइडियाज | Top 5 Lighting Ideas In Hindi

lighting ideas

हर एक इंसान की ख्वाहिश होती है की उसका घर सबसे शानदार और चमकदार लगे, उसी सपने को पूरा करने के लिए हमने आपके लिए कुछ श्रेष्ठ 5 लाइटिंग आइडियाज [Lighting Ideas] की एक लिस्ट त्यार करी है |

घर के लिए बैस्ट लाइट को चुनना थोड़ा कठिन तब हो जाता है जब आपके पास विकल्प बहुत सारे हों परन्तु उनके बारे में ज्ञान अधिक न हो | जल्दबाजी में लाइट्स को चुनना आपके लिए एक बहुत बड़ा संकट बन सकता है |

इसीलिए कहा भी जाता है की घर के लिए लाइट्स को चुनते समय आपको अधिक सावधानी बरतनी चाहिए | घर के लिए सीलिंग लाइट्स को चुनते समय आपको बहुत सी विशेष चीज़ों का ध्यान रखना पढता है – जैसे की कौनसा लाइट रंग आपके कमरे के हिसाब से सही बैठेगा तथा किस आकार की आपको लाइट चाहिए |

आज के इस आधुनिक समय में, हर कमरे में अलग किस्म की एल.ई.डी सीलिंग लाइट्स [LED Ceiling Lights] को लगाया जाता है, ताकि हर व्यक्ति अपनी पसंद के हिसाब से अपने कमरे को जगमगा सके – चाहे फिर वो बैडरूम हो या फिर लिविंग रूम |

हम आशा करते हैं की हमारी ये होम लाइटिंग आइडियाज [home lighting ideas] की लिस्ट आपको ख़ूब पसंद आएगी और आपको अपने घर के लिए सही लाइट को चुनने में सहायता करेगी |

अगर हम मॉडर्न होम्स की बात करें तो आपने बहुत से घरों में देखा ही होगा की आर्किटेक्ट्स आज कल किस प्रकार से लाइट्स का चयन करते हैं ताकि घर का एक अलग ही रूप निकल कर आ सके |

बहुत से विशेष आर्किटेक्ट्स के साथ सलाह करने के बाद हमने यह होम लाइटिंग आइडियाज [home lighting ideas] की लिस्ट त्यार करी है | अब अपने घर को भी आलिशान लुक देना हुआ आसान, तो चलिए एक नज़र डालते हैं 2023 के श्रेष्ठ 5 लाइटिंग आइडियाज [lighting ideas] पर |

टॉप 5 लाइटिंग आइडियाज [Top 5 Lighting Ideas In Hindi]

1. बैडरूम लाइटिंग आइडियाज [Bedroom Lighting Ideas in Hindi]

Bedroom Lighting Ideas in Hindi
Source: Pinterest

बैडरूम एक ऐसा स्थान है जहाँ हर इंसान आराम करने के साथ साथ अपने आस पास सकारात्मक अनुभूति को महसूस करना चाहता है | इसी चीज़ को पूरा करने के लिए हम एल.ई.डी स्ट्रिप लाइट्स [LED Strip Lights], हैंगिंग लाइट्स, और सी.ओ.बी लाइट्स [COB Lights] की सहायता लेते हैं |

कोव सीलिंग में एल.ई.डी स्ट्रिप लाइट्स को लगाने से एक अलग ही तरह का नज़ारा देखने को मिलता है | स्ट्रिप लाइट्स को हम एक तरह से नाईट लाइट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं | साथ ही जब आप सीलिंग हैंगिंग लाइट्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपका कमरा एक शाही जगह से काम नहीं लगता |

यदि अपने बैडरूम में आप चमक को अधिक करना चाहते हैं तो आप सी.ओ.बी लाइट्स का चयन कर सकते हैं | सी.ओ.बी लाइट्स की रौशनी अन्य लाइट्स के मुक़ाबले काफी अधिक होती है और इन्ही की मदद से आप कुछ ही क्षण में अपने कमरे को जगमगाता रूप दे सकते हैं |

दीजिये अब अपने बैडरूम को एक आकर्षक रूप इन सीलिंग लाइट्स की मदद से |

2. किचन/रसोईघर लाइटिंग आइडियाज [Kitchen Lighting Ideas in Hindi]

Kitchen Lighting Ideas in Hindi
Source: Pinterest

ऐसा माना जाता है की घर का किचन क्षेत्र हमेशा सफ़ेद रंग का होना चाहिए ताकि खाना बनाते समय आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना आए | सफ़ेद रसोईघर के 2 फ़ायदे हैं – पहला लाइट की रौशनी सफ़ेद रंग के साथ खूब निखर कर आती है और दूसरा सफ़ेद रंग एक सदा बहार रंग माना जाता है |

अपने रसोईघर को एक चमचमाता रूप देने के लिए आप एल.ई.डी ट्रैक लाइट्स [LED Track Lights] की सहायता ले सकते हैं | एल.ई.डी ट्रैक लाइट्स की रौशनी काफी हद तक बेहतरीन मानी जाती है, किचन जैसे क्षेत्र में जहाँ आपको हर जगह तेज़ लाइट की जरूरत होती है वहाँ पर ट्रैक लाइट्स खूब काम आती हैं |

यहाँ तक की आप ट्रैक लाइट्स की रौशनी को भी अपनी इच्छा अनुसार ऊपर निचे कर सकते हैं | हमारा यह मानना है की ट्रैक लाइट्स को हमेशा खाना बनाने वाली जग़ह के आस पास लगाया जाए तो उसके काफी फ़ायदे होते हैं |

यदि आप अपने रसोईघर में वितरित प्रकाश को अनुभव करना चाहते हैं तो ट्रैक लाइट्स आपके लिए बिलकुल सही रहेंगी | इसी के साथ चमक को थोड़ा अधिक करने के लिए आप सी.ओ.बी लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | याद रखें की सीलिंग लाइट्स को एक पर्याप्त दूरी पर लगाएं ताकि उसकी रौशनी पुरे किचन क्षेत्र में फैल जाए |

हम आशा करते हैं की हमारा यह अनुच्छेद उन लोगों की सहायता करेगा जो किचन/रसोईघर लाइटिंग आइडियाज [Kitchen Lighting Ideas] को ढूंढ रहे हैं |

3. लिविंग रूम लाइटिंग आइडियाज [Living Room Lighting Ideas]

Living Room Lighting Ideas in Hindi
Source: Pinterest

लिविंग रूम को हमारे घर का एक अहम हिस्सा माना जाता है – यहीं पर हमारे मेहमानों का हम स्वागत करते हैं, यहीं पर बैठकर परिवार के सदस्य अक्सर यादें ताज़ा करते हैं | इन्ही चीज़ों को ध्यान में रखते हुए लिविंग रूम में शानदार लाइट्स का होना अति आवश्यक माना जाता है |

अपने लिविंग रूम को एक अनोखा रूप देने के लिए आप एल.ई.डी स्ट्रिप लाइट्स और एल.ई.डी सी.ओ.बी लाइट्स [LED COB Lights] का उपयोग कर सकते हैं | यदि आपकी ख़्वाहिश है की आपका लिविंग रूम और अधिक चमचमाता लगे तो आप दीवार पर हैंगिंग लाइट्स के साथ साथ सीलिंग झूमर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

हैंगिंग लाइट्स और झूमर द्वारा आप अपने लिविंग रूम को एक फैंसी रूप दे सकते हैं | बता दें की आज की तारीख में यह दो लाइट्स का काफी अधिक बोल बाला है |

हमारा यह मानना है की अपने लिविंग रूम में आप 4k नेचुरल लाइट रंग का इस्तेमाल करें, इस रंग की लाइट का नजारा देखते ही बनता है और यह अपने आप में ही एक अनोखी चीज़ लगती है |

4. डाइनिंग लाइटिंग आइडियाज [Dining Lighting Ideas]

lighting ideas for home
Source: Pinterest

डाइनिंग टेबल एक ऐसा स्थान है जहाँ प्रत्येक इंसान अपने दिन भर की दौड़ भाग के बाद सुकून से बैठ कर भोजन ग्रहण करता है ताकि वह अपनी थकावट को दूर कर सके |

डाइनिंग टेबल के ऊपर सही सीलिंग लाइट का होना उतना ही जरुरी है जितना सब्जी में नमक का होना | आप लोगों ने अक्सर देखा ही होगा की आज के समय में लोग ज्यादातर हैंगिंग लाइट्स को डाइनिंग टेबल के ऊपर लगाना पसंद करते हैं |

इसके पीछे का कारण यह है की हैंगिंग लाइट्स आपके डाइनिंग क्षेत्र की सुंदरता को चार गुना अधिक कर देती है और साथ ही उसकी रौशनी चारों ओर फैल जाती है | हैंगिंग लाइट खरीदते समय ध्यान रखें की आप केवल सफ़ेद रंग की ही लाइट लें और अपने डाइनिंग टेबल के हिसाब से हैंगिंग लाइट्स का चयन करें |

5. बाथरूम लाइटिंग आइडियाज [Bathroom Lighting Ideas in Hindi]

home lighting ideas
Source: Pinterest

यदि आप बाथरूम लाइटिंग आइडियाज [Bathroom Lighting Ideas] के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं, हमारी यह गाइड आपको बैस्ट लाइट चुनने में अवश्य सहायता करेगी |

हमारा यह मानना है की बाथरूम में सरफेस ड्रम लाइट और प्रोफाइल लाइट का चयन करना बिलकुल उचित माना जाएगा, ऐसा इसलिए क्यूंकि सरफेस ड्रम लाइट की रौशनी अन्य ट्यूबलाइट के मुक़ाबले काफी अधिक होती है और साथ ही प्रोफाइल लाइट को लगा देने से बाथरूम में रौशनी चकचोँद हो जाती है |

देखा जाए तो सरफेस ड्रम थोड़े महंगे जरूर हैं पर अगर आपका बजट ठीक ठाक है तो आप बेशक इसी लाइट को अपने बाथरूम में लगा सकते हैं | यदि आपकी इच्छा है की आप बाथरूम को एक आधुनिक रूप देना चाहते हैं तो आप इन 2 लाइट्स के साथ साथ हैंगिंग लाइट्स का भी उपयोग कर सकते हैं |

यदि आप अन्य होम लाइटिंग आइडियाज [home lighting ideas] के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारा यह ब्लॉग पढ़ें |

FAQ

घर को सजाने के लिए, क्या आप कुछ खास टिप्स साझा कर सकते हैं?

घर को सजाने के लिए हमारा यही मानना है की आप अपने प्रत्येक कमरे के हिसाब से सही लाइट का चयन करें ताकि आप थोड़े से पैसे में अपने घर को एक आलिशान महल की तरह बना सकें |

लिविंग रूम लाइटिंग आइडियाज [Living Room Lighting Ideas] में हम क्या कुछ अन्य कर सकते हैं ?

लिविंग रूम में आप ट्रैक लाइट्स के साथ साथ लेज़र लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | जहाँ ट्रैक लाइट्स की रौशनी आपके लिविंग रूम को चमका देगी वहीं लेज़र लाइट्स की मदद से आप अपने लिविंग रूम को एक अद्भुत रूप दे सकेंगे |

इन पांचों में से कोनसा लाइटिंग आईडिया बजट अनुसार सबसे सही बैठेगा?

यह आपके कमरे के आकार पर निर्भर करता है की आपको कितनी मात्रा में लाइट्स की जरुरत पड़ेगी | पर अगर हमारी माने तो डाइनिंग लाइटिंग आइडिया [Dining Lighting Idea] आपके बजट अनुसार एकदम उचित होगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

तो यह कुछ श्रेष्ठ 5 लाइटिंग आइडियाज [lighting ideas] हैं जिनका उपयोग आप अपने घर की रोशनी को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि हमने आपको अच्छी तरह से शिक्षित किया होगा । यदि आप उचित मूल्य पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली होम सीलिंग लाइट्स खरीदना चाहते हैं, तो आज ही हमसे Contact करें और भारी छूट सहित अनुमान प्राप्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top